---Advertisement---

5 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद सख्त में खुद को भी किया सूट, दहल गया सीतापुर

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

मथुरा। उत्तर प्रदेश के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में आने वाले वाला सीतापुर के पल्हानपुर गांव शनिवार की सुबह उस समय दहल गया जब एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए अपने ही लोगों की खून की होली खेल डाली और फिर खुद को भी सूट करके मौत की नींद़ सो गया। जानकारी के तहत हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं बल्कि खुद का बेटा, पति और पिता था।

पुलिस ने मीडिया को जो जानकारी दी है उसके तहत मथुरा थाना क्षेत्र के सीतापुर स्थित पल्हानपुर गांव में 45 साल का अनुराग अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों पर गोलियां चलाकर पहले उनकी हत्या किया और फिर खुद को भी गोली मार लिया। यह वारदात आरोपी ने उसे समय किया जब शानिवार की अल सुबह सभी सो रहे थें। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घर की तरफ दौड़ पड़े और घर में पड़ी 6 लाशों को देखकर सभी सहम गए।

इनकी हुई मौत

पुलिस के अनुसार इस घटना में आरोपी अनुराग ने अपनी मां सावित्री (62), पत्नी प्रियंका (40) और तीन बच्चे अरना (12), आद्विक (8) और अरवी (7) की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. अब उसके परिवार में कोई नहीं बचा है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

नशे का था आदी

जो जानकारी आ रही है उसके तहत आरोपी अनुराग नशे का आदी था। बताया जाता है कि नशे में अक्सर व घर में झगड़ा विवाद भी करता था और कुछ समय से वह मानसिक रूप से भी परेशान था। वही घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर अपने पुलिस बल के साथ पहुचे है तथा फोरेस्किं टीम भी घटना की जांच कर रही है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x