---Advertisement---

लू और गर्म हवाओं ने रीवा का बढ़ाया ट्रम्प्रेचर, भीषण गर्मी के चपेट में जिला, बचाव के लिए डॉक्टर दे रहे सलाह

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले में पिछले 4 दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। सुबह 10 बजे से ही गर्म हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। इन दिनों जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सैल्सियस से ज्यादा पहुच गया है। इतना ही नही रात में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते रीवा जिले भीषण गर्मी के चपेट में आ गया है। ऐसे में लोगो को गर्मी से बचाव करने की जरूरत है।

धूप और लू से बचाव की सलाह

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने आमजनों को लू से बचाव की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि लू से बचने के लिए जन सामान्य ज्यादा समय तक घर पर ही रहें। जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय अपनाएं। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढककर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। लू से बचने के लिए खरबूज, तरबूज, ककड़ी, खीरा, आदि मौसमी फलों का सेवन करें। बेल, सौफ, पोदीना, धनिया आदि के शर्बत तथा छांछ के उपयोग से भी लू से बचाव होता है। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x