भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले में 6 नए उद्योगों का भूमि पूजन करते हुए प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर दूसरे-तीसरे दिन उद्योग और रोजगार को समर्पित कर रही है। प्रदेश को मेट्रोपॉलिटन हब बनाने के तहत भोपाल और इंदौर के इर्द-गिर्द जिलों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश से युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के आने से किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 100 करोड़ के निवेश पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है और उद्योगों में काम करने वाले पुरुषों को ₹5,000 व महिलाओं को ₹6,000 प्रतिमाह सहयोग दिया जाएगा।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि अब तक 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित मामलों का निपटारा किया गया है और 42 लाख लोगों को पट्टे बांटे गए हैं। प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हुई है।
कार्यक्रम के अंत में निवेशकों से अपील की गई कि वे मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बनें और सरकार द्वारा दिए जा रहे अवसरों का लाभ उठाएं।