कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले के कुकदूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा एक ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हुए हैं। ट्रक में बोरवेल की मशीन और मध्य प्रदेश के मजदूर सवार थे।
घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई जब तेज़ रफ्तार ट्रक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा। गिरने के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई मजदूर वाहन के नीचे दब गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को कुकदूर और कवर्धा अस्पताल में भर्ती कराया। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने खराब सड़कों और प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है और सुरक्षा उपायों की मांग की है।
पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।