---Advertisement---

गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में रिश्वतखोरी पर बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया रंगे हाथ

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम अंदुल के निवासी एक व्यक्ति अपनी जमीन के सीमांकन और बंटवारे के लिए कई महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था।

पीड़ित का आरोप है कि संबंधित अधिकारी और उनका सहयोगी कर्मचारी जानबूझकर काम में देरी कर रहे थे और इसके बदले में पैसों की मांग कर रहे थे। लगातार हो रही परेशानियों और मानसिक तनाव से तंग आकर पीड़ित ने एसीबी से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एसीबी ने एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही अधिकारी ने कथित रूप से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, एक अन्य व्यक्ति जो रकम ले गया, वह मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment