---Advertisement---

महाकाल मंदिर में बढ़ी भीड़ तो बदलेगी व्यवस्था, भस्म आरती रजिस्ट्रेशन और काल भैरव गर्भगृह में प्रवेश हो सकता है बंद

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। महाकाल मंदिर में नए साल के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की पूरी तैयारी कर ली गई है। 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मंदिर में करीब दस लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। मंगलवार को इसको लेकर एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग से प्रवेश करेंगे। वहां से नंदी द्वार, फैसिलिटी सेंटर-1 और श्री महालोक मानसरोवर की नई टनल से गुजरते हुए गणेश मंडपम् पहुंचेंगे। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद वे बड़ा गणेश मंदिर और हरसिद्धि मंदिर तिराहे से होकर वापस चारधाम मंदिर लौटेंगे।

अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा हो जाती है, तो फैसिलिटी सेंटर-1 से निर्गम रैंप और नई टनल दोनों ओर से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। बहुत अधिक भीड़ होने पर सीधे फैसिलिटी सेंटर-1 से कार्तिकेय मंडपम् में प्रवेश दिया जाएगा।

दर्शन के बाद श्रद्धालु गेट नंबर 10 या निर्माल्य द्वार से बाहर निकलेंगे। भारी भीड़ की स्थिति में ऑनलाइन और ऑफलाइन भस्म आरती का पंजीकरण बंद किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं को सुबह 4:15 बजे से चलित दर्शन की सुविधा दी जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x