भोपाल। महाकाल मंदिर में नए साल के दर्शन की तैयारियों को लेकर जल्द ही प्रबंध समिति की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नीरज कुमार सिंह करेंगे। बैठक में दर्शन व्यवस्था के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
मंदिर प्रशासन ने विभिन्न विभागों से जरूरी जानकारी मांगी है ताकि बैठक में प्रस्तावित विषयों पर विचार किया जा सके। अनुमान है कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे। भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।
सामान्य दर्शनार्थियों को चार धाम मंदिर से शक्ति पथ होते हुए महाकाल महालोक के रास्ते प्रवेश देने की योजना पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। वीआईपी दर्शनार्थियों का प्रवेश नीलकंठ द्वार से और वृद्ध व दिव्यांगों का प्रवेश अवंतिका द्वार से कराने की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था जारी रखने या स्थगित करने का निर्णय लिया जा सकता है।
अन्य निर्णय:
फैसिलिटी मैनेजमेंट और आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए नई कंपनी को ठेका देने पर विचार किया जाएगा।साथ ही मंदिर में चल रहे पुराने अनुबंधों को खत्म कर नए टेंडर जारी करने का फैसला भी किया जा सकता है। जबकि वहीं मंदिर में चढ़ने वाले लड्डू प्रसाद बनाने के ठेके को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कहा कि नए साल की तैयारियों के साथ-साथ अन्य विषयों को भी बैठक में शामिल किया जा सकता है।