---Advertisement---

इंदौर में 16वीं मंजिल से BBA की छात्रा ने लगा दी छलांग, परिचित से मिलने पहुंची थी पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप 

By Abhishek

Published on:

---Advertisement---

इंदौर में एक बीबीए की छात्रा के आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। गुरुवार की शाम लसूड़िया थाना इलाके की पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में कॉलेज छात्रा ने बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है और अपने किसी परिचित से मिलने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप पहुंची थी। 

जानकारी के अनुसार, इंदौर के स्कीम 54 स्थित कासाबेला हॉस्टल में रहने वाली 24 वर्षीय मुस्कान अग्रवाल गुरुवार को किसी परिचित से मिलने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप पहुंची थी, जहां गार्ड में उसे हाराइज मल्टी में घुसने नहीं दिया इसके बाद छात्रा किसी तरह चोरी छिपके पीछे से घुस गई और मल्टी के 16वें फ्लोर से अचानक छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों से पूछताछ में पता चला कि सुसाइड करने वाली मुस्कान जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी और वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज से पढ़ाई करती थी। वह थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। पिता बड़वानी में किराना व्यापारी हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x