भोपाल। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवंबर को 1250 रुपये की मासिक किस्त प्रदान करेंगे। यह राशि इंदौर से लाभार्थी महिलाओं के खातों में सीधे अंतरित की जाएगी, जिसके अंतर्गत कुल 1574 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
इस योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक 17 किस्तों का भुगतान किया गया है। अगस्त 2023 और 2024 में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी गई है। योजना की शुरुआत में लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाते थे, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाड़ली बहना योजना में 18,984 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे यह राज्य की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना बन गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का वृहद स्वरूप महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान में वृद्धि का माध्यम बना है। इसके माध्यम से न केवल महिलाएं अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर पा रही हैं, बल्कि वे बैंकिंग प्रणाली से सीधे जुड़कर परिवार के निर्णयों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
ऑनलाइन पोर्टल पर किस्त की जानकारी उपलब्ध
लाभार्थी महिलाएं लाड़ली बहना योजना के वेब पोर्टल पर जाकर अपनी किस्त की जानकारी देख सकती हैं। पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य संख्या या आवेदन क्रमांक डालने के बाद कैप्चा और ओटीपी प्रक्रिया पूरी करके भुगतान की स्थिति देखी जा सकती है।