नवी मुबंई। महाराष्ट्र में हो रही जोरदार बारिश आफत भी बनकर सामने आ रही है। मीडिया खबरों के तहत महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सीबीडी बेलदार इलाके में एक चार मंजिला आवासीय भवन शनिवार को भरभरा कर गिर गया। जिससे अब तक तीन लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आ रही जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। जानकारी के तहत भवन में तकरीबन 52 अन्य लोग भी मौजूद थें। बारिश के चलते उन्हे भवन से निकाल लिया गया था अन्यथा इस हादसे में ज्यादा लोग शिकार हो सकते थे।
10 साल पुराना है भवन
नवी मुंबई में जो भवन बारिश के चलते गिरा है वह 10 साल पुराना भवन बताया जा रहा है। महज 10 वर्ष में ही भवन में दरारें आ गई थी तो वही तेज बारिश होने के चलते भवन में रह रहे लोगों को नगर निगम प्रशासन द्वारा निकाल लिया गया था। जिससे भवन में रह रहे लोगो को बचाया जा सका। भवन के मलबे से एक पुरुष और एक महिला को बचा लिया गया और उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जबकि मौके पर पहुंचा रस्क्यू दल मलबे में अभी भी लोगों की तलाश कर रहा।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय मिराज सैफ अंसारी और 28 वर्षीय सफीक अहमद अली अंसारी एवं 30 वर्षीय मोहम्मद मिराज के रूप में की गई है। मौके पर पहुंचा प्रशासन हादसे को लेकर जांच कर रहा है।