---Advertisement---

दुनिया की सबसे छोटी शादी! विवाह के 3 मिनट के अंदर हो गया था तलाक

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

शादी-तलाक। पूरे उत्साह और उमंग के साथ दूल्हा और दुल्हन विवाह करके जैसे ही बाहर निकले तो दूल्हे ने ऐसी बात कर दी की दुल्हन उल्टे पांव लौटकर 3 मिनट के अंदर ही शादी को तोड़ दिया और तलाक ले लिया। कुवैत में शादी और तलाक का मामला शायद दुनिया की सबसे छोटी शादी के रूप में पहचाना जाता है। जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी ट्रेंड हो रहा है।
पति ने कही ऐसी बात दुल्हन ने लिया तलाक
शादी एक पवित्र रिश्ता है, जिसमें दो लोगों की उम्र भर का मिलन संभव होता है, हालांकि बदलते परिवेश में शादी और फिर रिश्ते टूटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन शादी का एक ऐसा रिश्ता जो महज विवाह के 3 मिनट के अंतराल में ही टूट गया। मीडिया खबरों के तहत या मामला कुवैत का है। जिसे दुनिया की सबसे छोटी शादी के रूप में बताया जाता है। मीडिया खबरों के तहत एक कपल ने शादी के 3 मिनट के अंतराल में ही तलाक ले लिया था।
खबरों के तहत शादी करके दूल्हा-दुल्हन बाहर निकले और इसी बीच दुल्हन का पांव लडखडा गया और वह गिर गई। ऐसे में दूल्हे ने पत्नी को संभाल नहीं बल्कि उसको बेवकूफ कह कर आगे बढ़ गया। यह बात दुल्हन को खराब लगी और उसने खुद को अपमानित महसूस करते हुए उल्टे पांव अदालत के अंदर जा पहुंची। जहां जज के पास पहुंचकर तलाक की मांग कर डाली। जज भी पहले तो यह देखकर हैरान रह गए की जो दुल्हन 3 मिनट पहले ही विवाह करके जा रही है वह अब तलाक मांग रही, लेकिन जब दुल्हन ने कारण बताया तो जज उसकी बात पर सहमत हो गए और 3 मिनट की शादी को खत्म कर दिया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x