---Advertisement---

संसद में रखा सरकार ने बजट, कैंसर की दवाएं, मोबाइल फोन और पार्ट सस्ते, सोना भी नरम, जाने क्या-क्या हुआ सस्ता

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री सीतारमण मंगलवार को भारतीय संसद में देश का बजट प्रस्तुत कर रही है। वह लगातार 7वीं बार बजट प्रस्तुत कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए जहां मुद्रा लोन में 2 गुना की बढ़ोतरी की है वही कैंसर की दवाइयां, मोबाइल फोन, मोबाइल फोन के चार्जर एवं पार्ट, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, चमड़े के जूते, चप्पल पर सोना-चांदी आदि सस्ता होगा। वित्त मंत्री ने संसद भवन में जानकारी दी है कि सोना चांदी और प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की जा रही है। जिससे बहुमूल्य धातुएं सस्ती होगी। सोना-चांदी की सीमा शुल्क घटाकर 6प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.5 प्रतिशत किया जाएगा। जिससे घरेलू एवं रत्न तथा बहुमूल्य धातुओं के आभूषण आदि सस्ते होंगे और इन्हें बढ़ावा मिल सकेगा।

जाने क्या हुआ सस्ता

– एक्स-रे मशीन सस्ती होंगी
– कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
– मोबाइल फोन सस्ते होंगे
– मोबाइल चार्जर भी सस्ते
– मोबाइल फोन के पार्ट्स सस्ते होंगे
– सोलर पैनल सस्ते
– सोलर सेल सस्ते
– इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ती
– चमड़े के जूते, चप्पल, पर्स सस्ते
– सोना-चांदी सस्ता होगा
– प्लेटिनम से बने सामान भी सस्ते होंगे
– इंपोर्टेड जूलरी सस्ती होगी

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment