किसान आंदोलन। देश का किसान एक बार फिर आंदोलन के मूड में है। मीडिया खबरों के तहत किसान मजदूर मोर्चा एवं संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त को देश भर के किसान जिला मुख्यालय में एमएसपी कानून के खिलाफ आंदोलन करेगे और मोदी सरकार की अर्थी जलाऐंगे। किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों की ओर से देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। किसानों ने संधू और शंभू समेत दिल्ली से लगे हुए बॉर्डर पर पहुंचने की अपील किए है। किसान संगठन के लोगों ने कंहा है कि देश के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने के साथ ही तीन नए क्रिमिनल कानून की कॉपी को जलाएगें तथा किसान संगठन के लोग किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन प्रदर्शन करेंगे। जो खबरें आ रही है उसके तहत देश भर के किसान सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए बॉर्डर पर महीनों का राशन लेकर पहुंचने लगे हैं और वे विरोध प्रदर्शन एवं धरना आंदोलन करेंगे।
---Advertisement---