यूपी। उत्तर प्रदेश के अंबाला जिले के नारायण गढ़ में जमीनी विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी ने अपने घर में ऐसा खूनी खेल खेला की देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए और उसने पूरे परिवार को ही मौत की नींद सुला दिया। मीडिया खबरों के तहत हमलावर आरोपी ने 6 माह के मासूम समेत अपनी मां, भाई, भाभी और उनके बच्चों को रविवार की रात घर के अंदर हत्या करके मौत की नींद सुला दिया। 5 लोगो की हत्या की जानकारी लगते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और हत्या मामले में जांच कार्रवाई कर रही है।
शव जलाने की क्या कोशिश
नारायणपुर में जिन 5 लोगो की हत्या किया जाना सामने आ रहा है उनकी पहचान 35 वर्षीय हरीश उसकी 32 वर्षीय पत्नी सोनिया, भाई की बेटी 5 वर्षीय याशिका और 6 माह का मासूम मयंक समेत मां 65 वर्षीय सरोपी के रूप में की गई है। जानकारी के तहत हमलावर आरोपी ने हत्या करने के बाद सभी के शव जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन इस बीच ग्रामीणों को जानकारी लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दिए। इस निर्मम हत्या की जानकारी लगते ही रात में ही अंबाला एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।