---Advertisement---

वूमेन एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेटरों की फतह, यूएई को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

वूमेन एशिया कप। भारतीय क्रिकेटर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में लगातार जीत दर्ज करके भारत का नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत विश्व विजेता बना है, तो वहीं अब महिला क्रिकेटर भी एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
रविवार को वूमेन एशिया कप क्रिकेट मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की महिला खिलाड़ियों को 78 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसमें यूएई की टीम लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और भारतीय महिला गेंदबाजों ने उन्हें धराशाई करके हरा दिया है।

सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की

भारतीय महिला खिलाड़ी एशिया वर्ल्ड कप में अपनी यह दूसरी जीत दर्ज की हैं। पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को हराया था, वहीं अब यूएई को हराकर 4 अंक प्राप्त कर लिए हैं। जिससे भारतीय महिला क्रिकेटरों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का अब ग्रुप स्टेज में अगला मुकाबला नेपाल से होगा।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x