रीवा। विंध्य की धारा में रेल लाइन का विस्तार तेजी के साथ किया जा रहा है और इससे कई जिले लाभान्वित होंगे तो वही ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा से सीधी और सिंगरौली के लिए रेल लाइन बनाए जाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि रीवा से गोविंदगढ़ के बीच संभवतः अगले मांग ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे रीवा और गोविंदगढ़ के बीच आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को रेल यातायात की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
दरअसल रीवा से गोविंदगढ़ स्टेशन तक बिजली का काम पूरा कर लिया गया है तो वही सिग्नल लाइट का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है और संभवत 15 अगस्त के पूर्व तक सिग्नल लाइट का भी काम पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन शुरू किया जा सकता है।
सीआरएस के निरिक्षण में व्यवस्था मिली दुरस्थ
खबरों के तहत विद्युतीकरण एवं रेलवे लाइन को लेकर सीआरएस ने तकरीबन 4 घंटे तक रीवा-गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन का सघन निरीक्षण किए है और काम दूरस्थ पाया गया है। तो वही 15 अगस्त तक सिग्नल लाइट का काम पूरा होते ही ट्रेन संचालन का काम शुरू हो जाएगा।
विरोध के चलते हुआ विलंब
दरअसल रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल लाइन का काम पूर्व में ही को पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लेकिन तकरीबन 13 महीने से ग्रामीणों द्वारा रेल लाइन का काम रोके जाने की वजह से विद्युतीकरण के काम में देरी हुई, तो वही सिग्नल लाइट का काम भी अधूरा रह गया, यही वजह रही की ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया, तो वहीं अब सीआरएस के निरीक्षण के बाद ट्रेन संचालन का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है।