---Advertisement---

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एवं नताशा की 4 साल में टूटी शादी, सर्बिया लौटी एक्टर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मुबंई। जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एवं उनकी पत्नी नताशा ने अलग होने का निर्णय ले लिया है। हार्दिक ने नताशा से अलग होने का ऐलान कर दिया है। ज्ञात हो कि दोनों के बीच तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही थी। तो वही 4 साल के रिश्ते पर अलग होने का फैसला कर लिया है। हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में फैसले का खुलासा किये है।

2020 में हुई थी शादी

हार्दिक और नताशा की शादी 31 में 2020 को हुई थी तो वहीं उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में रीति-रिवाज से दुबारा शादी किए थें और अब यह रिश्ता टूट गया है।

हार्दिक ने पोस्ट में लिखा

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने लिए गए निणर्य को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 4 साल साथ रहने के बाद दोनों ने मिलाकर अलग होने का फैसला किए है। दोनों ने साथ रहने का प्रयास किया और एक दूसरे को पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, हम लोग को लगता है कि अलग होने में ही है दोनों की भलाई है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर अच्छे समय गुजरे एक दूसरे का सम्मान किया, साथ दिए। हार्दिक ने पुत्र को लेकर लिखा कि पुत्र उनके दोनों के जीवन का केंद्र रहेगा और एक दूसरे का पूरा साथ देंगे, ताकि अपने बेटे के लिए वह काम कर सकें। जिससे उसे खुशी मिले।

सर्बिया मूल की है नताशा

जानकारी के तहत हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा सर्बिया मूल की रहने वाली है। वह मुंबई में डांसर, मॉडल और अभिनेत्री के रूप में काम किया है। उन्होंने प्रकाश झा के निर्देशन पर बनी सत्याग्रह से बॉलीवुड फिल्में अपनी शुरुआत की थी। जो खबरें आ रही है उसके तहत नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया लौट गई।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment