दमोह। एमपी के दमोह जिला जेल अस्पताल में आधा सैकड़ा चूहों ने जेल में बंद बंदियों पर हमला बोल दिए, जिससे जेल के कई बंदी घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मीडिया खबरों के तहत दमोह जेल में तकरीबन आधा दर्जन बंदी चूहों के काटने के चलते जख्मी हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल में तकरीबन आधा सैकड़ा चूहा धमाचौकड़ी कर रहे हैं और बंदियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
जेल प्रशासन भी चूहों से तंग
जेल में चूहों के आंतक को लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि आधा सैकड़ा चूहा जेल में घूम रहे है। वे बंदियों को भी काट लिए है। अस्पताल में उनका ईलाज कराए जाने के साथ ही इंजेक्शन लगवाया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि चुहा मार दावों का उपयोग जेल में किया जा रहा है। बंदी जब अपने बैरक में जाते तब दवाई रखी जा रही है। जिससे बंदी चूहा मार दवा का उपयोग न कर लें और बैरक खुलने के पहले दवाओं को हटा लिया जाता है।
पुराने जमाने की है जेल
जेल प्रशासन का कहना है यह जेल काफी पुरानी है। तो वही जेल से लगे हुए खाली क्षेत्र में पानी भर जाने से चूहे जेल के अंदर धमा चौकड़ी कर रहे हैं। गुरुवार को जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेल का निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने कैदियों से चर्चा की है इस दौरान डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जिला जेल भी मौजूद रहे और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दिए हैं।