नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार देश भर में योग कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं । इस मौके पर उत्तर प्रदेश में भी राजभवन में पर्यटन विभाग की तरफ से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम सहित कई मंत्री और अधिकारियों ने योग किया।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग के साथ किसी भी जाति, भाषा, काल का भेद नहीं है। योग को पूरी दुनिया में इस प्रकार से किया जा रहा है जिससे सभी जुड़ सकें। आप सभी देशवासियों से अनुरोध है की आप अपने दिनचर्या में योग को जरुर शामिल करें।
वहीं प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में योग कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य के कई जिलों में पर्यटन विभाग ने योग के कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ रखी गई है। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्थानों, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों आदि सार्वजनिक जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।