---Advertisement---

राज्य सरकार ने बंद की बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन, जानें क्या है सच?

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश में चर्चा आम है की बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन बंद होने जा रही है। दरअसल, राज्य सरकार कुछ अपात्र लोगों की पेंशन सुविधा बंद कर दी है, जिसके बाद चर्चा बढ़ गई हैं राज्य  सरकार अब पेंशन स्कीम बंद करने जा रही है। लोग अपनी आर्थिक सहायता बंद होने को लेकर आशंकित हो गए हैं। अब इस आशंका को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह खुद सामने आए हैं।

नारायण सिंह कुशवाह अपने एक बयान में कहा कि मैं अप सब को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पेंशन स्कीम बंद नहीं की गई है और न ही भविष्य में की जाएगी। हमने बस कुछ अपात्र लोगों को इस सुविधा से वंचित किया है। क्योंकि हम चाहते हैं जो लोग इसके जरुरत मंद हैं और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर खरे उतरा रहे हैं उनको ही यह सुविधा मिले।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पूरी कोशिशयही है कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा शुरू की जनकल्याणकारी योजना का फायदा न मिले। कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में आधार कार्ड से केवाईसी कराने की प्रक्रिया हो रही लगभग काम पूरा हो चुका है। इसमें जो लोग अपात्र पाए गए उन्हें कल्याणी पेंशन स्कीम से हटा दिया गया। और अगर किसी अरण वश किसी पात्र व्यक्ति का नाम भी सूची से हट गया हो तो वह संबंधित विभाग में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है उसकी सुनवाई अवश्य ही की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x