---Advertisement---

गर्मी बनी जानलेवा, हीट स्ट्रोक से देश भर में हो रही मौत, दिल्ली में 7 व नोएडा में 14 की मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये बड़े निर्देश

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। गर्मी जानलेवा साबित हो रही है और देशभर में लगातार हीट स्ट्रोक से मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है। दिल्ली में बीते 48 घंटे के दौरान 7 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत होने की घटना सामने आ रही है तो वही नोएडा में 24 घंटे के अंतराल में 14 शव मिले हैं। लगातार मौत होने एवं हीट स्ट्रोक की घटनाएं सामने आने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हीट वेव की स्थिति और अस्पतालों की तैयारी को लेकर समीक्षा किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने केंद्र की अस्पतालों में स्पेशल हीट वेव इकाई शुरू करने का निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा से यह तय हो गया कि देश में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है और सरकार भी अब इसको लेकर चिंतित हो गई है, यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा करके अधिकारियों और अस्पतालों में व्यवस्था के निर्देश दिए है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x