रीवा। जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवें में बाइर्कस गैंग ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देकर निकल गए है। जानकारी के तहत बदमाशों ने एक लकड़ी व्यापारी पर पिस्तौल से हमला करके ₹50000 की लूट की वारदात को अंजाम दिए है। लूट की हुई वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जांच कर रही है। वहीं घायल व्यापारी नाग्रेन्द्र विश्वकर्मा को इलाज के लिए पुलिस रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची। घायल व्यापारी नागेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि वह लकड़ी बिक्री के पैसे लेकर बाइक से घर जा रहा था। जहां एक ही बाइक में सवार तीन लोग चेहरे पर नकाब लगाकर उसे ओवरटेक किया और फिर जैसे ही वह आगे निकला तो उस पर पिस्टल लगा दिए। जब उसने गाड़ी नहीं रोक तो आरोपियों ने पिस्तौल की वट से उसके सिर पर हमला करके हवा में गोली चला दिए। जिसके चलते वह नीचे गिर गया। घायल का कहना है कि वह लकड़ी बिक्री के ₹50000 रुपए लिए था। जिसे बाइक सवार लुटेरे लूट कर ले गए है।
ज्ञात हो कि मनगंवा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक्टिव है और वे लगातार वारदात को अंजाम दे रहे है। 15 दिन के अंतराल में यह दूसरी घटना को वे अंजाम दिए है। इसके पूर्व बाइर्कस गैंग ने पेट्रोल पंप में भी पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग करके फरार हो गए थें। तो वही अब लकड़ी व्यापारी के साथ लूट की घटना सामने आई है।