---Advertisement---

बैतूल: प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी के अंदर पीटा: पहले आंख में मिर्च पाउडर झोंका और फिर हॉकी से की बेदम पिटाई, अस्पताल में भर्ती

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

बैतूल। बैतूल जिले के सबसे बड़े स्नातकोत्तर महाविद्यालय जे एच कालेज के संस्कृत विभाग में घुसकर में आज (शुक्रवार) कुछ बदमाशों ने सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों से पहले उनकी आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर लाठी, डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में प्रोफेसर को गंभीर चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज दोपहर असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत विभाग में कुछ छात्रों से चर्चा कर रहे थे। उसी समय पांच से सात युवक उनके कक्ष में घुस गए। हमलावरों ने उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों में से एक की पहचान अन्नु ठाकुर के रूप में हुई है। हमलावरों का लाठियां लेकर कॉलेज के कक्ष में घुसते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है। प्रोफेसर की पिटाई के समय कोई उन्हें बचाने नहीं आया। जब वे पिटाई से बेहोश हो गए थे हमलावर मौके से भाग गए। बाद में कॉलेज के प्रोफेसर और स्टाफ ने घायल नीरज धाकड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। नीरज के सिर हाथों, पैरो में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

विभाग की सील का है विवाद

बताया जा रहा है कि अब से 1 महीने पहले प्रोफेसर का अन्नू ठाकुर से कॉलेज में ही विवाद हो गया था। वह संस्कृत विभाग से प्रोफेसर की सील और लेटर हेड लेकर भाग रहा था। उस समय प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया था। तब भी उसकी प्रोफेसर से झूमा झटकी हुई थी। बताया जा रहा है कि कालेज में चल रही छात्रों की स्कॉलर शिप प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्राओं की स्कॉलर शिप के लिए अन्नु ठाकुर वहां पहुंचा था। वह एक साल पहले कालेज में एमए का छात्र रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x