रीवा। जिले के तराई आंचल स्थित सोहगी थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव निवासी हरिदास प्रजापति मारपीट में घायल हो गया था और उसने रीवा संजय गांधी अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के तहत हरिदास प्रजापति के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप उसके भाई पर है। बताया जाता है कि जादू टोना की अशंका में उसके भाई ने डंडों से पीठ-पीठ कर उसे वेदम कर दिया था। जहां अंततः उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरिदास प्रजापति अपने घर में मिर्च नींबू आदि का टोटका किए हुए था और इसको लेकर उसका भाई लगातार विरोध कर रहा था। बाद विवाद के बीच मामला मारपीट में बदल गया। वही घटना के बाद से आरोप भाई फरार है और पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
जादू-टोना के शंका में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, रीवा के तराई आंचल की है घटना
By Viresh Singh
Published on:
