---Advertisement---

जम्मू में आतंकियों का तीसरा हमला, सेना के बेस कैंप को बनाया निशाना

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

श्रीनगर। श्रद्धालुओं पर हमले के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने कोहराम मचाया है। मंगलवार रात आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के एक अस्थायी बेस कैंप पर हमला कर दिया। सेना ने भी अपनी जवाबी कार्रवाई की जिसमे एक आतंकी के मारे जाने की ख़बर है जबकि वहीं आतंकियों की गोली से एक नागरिक भी घायल हुआ है।

आतंकियों के हमले में अबतक 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,  डोडा के छत्रकला यह हमला हुआ। गौरतलब है कि रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अभी जारी है।

दो इलाकों में चल रहा एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुए। एक सांबा जिले के हीरानगर के सवाल इलाके में हुआ, जिसमे एक आतंकी मारा गया और सीआरपीएफ का एक जवान भी जख्मी हुआ। दूसरा एनकाउंटर डोडा जिले के छत्रकला इलाके में चल रहा है।

घरों में की फायरिंग 

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा गांव में आतंकियों ने पहुँच कर एक घर का दरवाजा खटखटाया और उस घर की महिला से पानी मांगा। जब महिला ने पानी देने से इंकार किया तो उसके बगल के घर में जाकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। घर के मालिक को गोली लगी। इसकी सूचना पाकर सेना ने अपनी कार्रवाई की। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x