नई दिल्ली। ऐपल कंपनी ने अपने WWDC 2024 इवेंट अपने iphone के नए मॉडल का ऐलान किया है। कंपनी ने iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम लांच कर दिया है । iPhone यूजर्स के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है। इसमें कई हैरान करने वाले फीचर्स हैं। इस नए मोडल में यूजर्स को AI वाले नए फीचर्स और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने Apple Intelligence को लॉन्च किया है, जो एक नया पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम है।
अपने नए मॉडल के लिए कंपनी ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ साझेदारी की है। साथ कंपनी ने कई नए सुधार किये हैं और नए फीचर ऐड किये हैं । AI सपोर्ट से अब बिना क्लाउड की मदद के Apple का वॉयस असिस्टेंट Siri खुद भी सिंपल टास्क को परफोर्म कर सकेंगा। साथ है इस मॉडल ऐप्स के साथ डेटा शेयर करने के तरीके को कंट्रोल करने की क्षमता में भी सुधार किया गया है । आप इसमें अपने एप्स को लॉक और हाइड भी कर सकते हैं। 18 RCS इमेज सपोर्ट और iMessage में नए इमोजी रिएक्शन समेत कई फीचर आए हैं।
प्राइवेसी का रखा है ध्यान
कंपनी ने इस phone के बारे में बताया की इसके सभी डेटा डिवाइस के अंदर लॉकली प्रोसेस किया जाएगा। यह एक ऐसा सिस्टम है जो लैंग्वेज और इमेज को क्रिएट कर सकता है। साथ ही इसमें प्रूफ रीड और टेक्स्ट को समराइज करने में मदद करेगा ।