रायपुर। ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा माइनिंग ऑफिस में रेड मारी है। यह रेड छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले की जांच के दौरान मारी गई है। इस रेड से छत्तीसगढ़ के अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि इस रेड के बाद अब ED 24 घंटे से दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि रेड करने वाली टीम के अधिकारी साल 2020 से लेकर 2022 तक के दस्तावेजों की एक बार फिर से जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 540 करोड रुपए के कोयले घोटले का मामला सामने आया था।
उसके बाद ED उसकी जांच में जुटी है। इस मामले की जांच में ईओडब्ल्यू ने जेल बंद आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ से ईओडब्ल्यू की टीम को कई अहम जानकारी मिली है। इस जानकारी के बाद कई अधिकारियों को निशाने में लेकर EOW की टीम जांच कर रही है।