मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल ने जहाँ विपक्ष के होश उड़ा दिए हैं वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दल अभी से सरकार बनाने की कवायद में जुट गए हैं। सभी दल अब 4 जून के इंतज़ार में लगे हैं। वहीं तरह-तरह की बयान बाजी भी सुनने को मिल रही है। इन्ही अटकलों के बीच अब अमरावती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा का एक सनसनीखेज बयान सामने आया है।
उन्होंने एग्जिट पोल्स आने के बाद कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बाद प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि जो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हमारी पार्टी को लेकर टीका-टिप्पणी करते थे, वह पिछले दरवाजे से एनडीए में शामिल होने वाले हैं। उनके लिए पीएम मोदी ने ही यह दरवाजे खोल रखे हैं क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोादी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे उसके ठीक 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे एनडीए में शामिल होंगे।
उन्होंने दावा किया कि हमने पहले ही एकनाथ शिंदे के शिवसेना और एनसीपी से अजित पवार के बाहर आने की बात की थी जो सही साबित हुई। इस बार भी ऐसा ही होगा।