---Advertisement---

कस्टम मिलिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर की छापेमारी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते आज 5 स्‍थानों पर छापामारी की कार्रवाई की। यह छापेमारी राज्य में हुए कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में की गई। टीम ने आज रायपुर और दुर्ग में दो-दो तथा खरोरा में एक स्‍थान पर छापा मारा।

मिली जाकारी के मुताबिक, छत्‍तीसगढ़ प्रदेश राइस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकाने पर भी ED की टीम ने छापेमारी की। टीम ने प्रमोद अग्रवाल के दफ्तर सहित उनके मिल और घर पर भी छापा मारा। इसके साथ ही मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े दुर्ग के एक व्यापारी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई

छापेमारी की यह कार्रवाई गिरफ्तार रोशन चंद्राकर से पूछताछ के बाद की गई। उल्लेखनीय है कि कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य बड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद ED द्वारा कार्रवाई की गई

आपको बता दें कि कस्टम मिलिंग धन से जुड़ा एक बड़ा घोटाला है। इसमें करोड़ों रुपयों का हेर फेर किया गया है।  इस मामले में कई बड़े अधिकारियों और व्यापारियों के नाम सामने आ रहें हैं जिनके खिलाफ ED अपनी कार्रवाई कर रही है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x