नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद अब कृष्णा नगर में भी एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी की चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में हुई । बताया जा रहा है कि यहां खड़ी 11 बाइकों में आग लग गई जो ऊपरी मंजिल तक फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला । उन्होंने 12 अन्य लोगों को ऊपरी मंजिल से बचा लिया और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया । भर्ती कराए गए 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकियों का उपचार किया जा रहा है।