---Advertisement---

बेबी केयर सेंटर में लगी भयानक आग, 7 बच्चों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली । शनिवार देर रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां स्थित एक बेबी डे केयर सेंटर में भयानक आग लगने के कारण 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि 6 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।  जिसमें से एक बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया जिसकी आज सुबह मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है जब दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई और आग पर काबू करते हुए 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया।

अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू किये बच्चों में से 7 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई जबकि 5 अभी भी भर्ती हैं। एक बच्चा जो  ICU में था उसकी भी आज सुबह मृत्यु हो गई। फिलहाल अभी भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि शनिवार के ही दिन गुजरात के राजकोट शहर में एक गेमिंग जोन में आग लगने के कारण  27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x