नई दिल्ली । देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में से एक जेईई एडवांस्ड कल दिनांक 26 मई को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा देश भर में कुल 222 शहरों में आयोजित की जाएगी। छात्र विदेश के भी तीन शहरों में यह परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे के बीच होगी। परीक्षा का परिणाम 9 जून को जारी किया जाएगा आईआईटी मद्रास द्वारा कराई जा रही यह परीक्षा कोटा में दो परीक्षा केन्द्रों पर भी कराई जाएगी ।
परीक्षा के खास निर्देश
यह परीक्षा जितनी मुश्किल होती है उसके नियम और कायदे भी उतने ही मुश्किल होते हैं। परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा के कुछ सख्त नियम बनाए हैं जिनका पालन करना आवश्यक है। मिली जानकारी के मुताबिक, दो पालियों में कराई जाने वाली परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू होगा, जिसके लिए परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा।
इसके अलावा छात्रों को अपने पास प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे-आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और पैन कार्ड रखना चाहिए। अगर आप अपने पास पानी की बोतल रखना चाहते हैं तो आपको ट्रांसपेरेंट बोतल ही साथ रखनी होगी।
परीक्षा हॉल के लिए क्या पहने
आपको परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही आप इयररिंग्स, नोज पिन, रिंग, ब्रेसलेट,ताबीज आदि जैसी चीजे भी पहना कर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते हैं।