वडोदरा। गुजरात के पोइचा में नर्मदा नदी में एक ही परिवार के 8 लोगों के डूबने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर को यह लोग नर्मदा नदी में तैराकी करने आए थे। हालांकि, यहां तेज बहाव में 8 लोग डूब गए। इस घटना के बाद एनडीआरएफ और वडोदरा दमकल की टीम लोगों को खोजने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित सूरत के एक ग्रुप का हिस्सा थे, जो पोइचा आए थे। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर में जरोड से 6बीएन एनडीआरएफ की एक इकाई घटनास्थल पर पहुंची। बता दें कि पोइचा नर्मदा नदी में तैराकी के लिए एक मशहूर ग्रीष्मकालीन पिननिक स्थल है। हाल ही में नर्मदा जिला प्रशासन ने स्थानीय नाव संचालकों को बिना लाइसेंस नाव न चलाने के निर्देश दिए थे।
वडोडरा एनडीआरएफ इंस्पेक्टर आशुतोष श्रीमल ने कहा, “एनडीरएफ और दमकल की टीम यहां मौजूद हैं। आज सुबह आठ बजे एक शव मिला। दो नाव के जरिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बाकी के छह शवों की तलाश जारी है।”
नर्मदा नहाने गए एक ही परिवार के 8 लोग नदी में डूबे, NDRF और वडोदरा फायर टीम का रेस्कयू ऑपरेशन जारी
Published on: