---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में 35 नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार, किया समर्पण

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में 35 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए हैं और उन्होंने एक साथ खुद को सरेंडर किया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोन वर्रा टू अभियान के तहत नक्सलियों द्वारा समर्पण किया जा रहा है। रविवार को नक्सलियों के द्वारा किए गए समर्पण पर एसपी गौरव राय ने बताया कि जिन्होंने समर्पण किया है वह अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। वहीं समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कंहा कि अब माओवादी विचारधारा को वे समझ चुके हैं और नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर अब सामान्य जीवन जीने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। समर्पण करने वालों को शासन की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ मिलेगा।

समर्पण करने वालों में तीन इनामी नक्सली

एसपी ने बताया कि जिन 35 नक्सलियों ने समर्पण किया है। उनमें तीन ऐसे नक्सली है जिन पर इनाम भी घोषित था, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। माना जा रहा है कि पुलिस के बढ़ते दबाव एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्रा टू अभियान के तहत नक्सली समर्पण का रास्ता अपना रहे हैं। लोन बर्रा टू अभियान के तहत सरकार समर्पण करने वाले नक्सलियों को जीवन जीने के लिए एक सुगम रास्ता भी दे रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x