---Advertisement---

एमपी के 6 लोकसभा सीटों में 63.50 फ़ीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 73 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी इलेक्शन। लोकसभा सभा के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराया गया जहां तपती गर्मी के बाद भी मतदाताओं में अच्छा उत्साह रहा और 6 लोकसभा सीटों में 63.50 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं। सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में मतदान हुआ और यहां 73.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले हैं। जानकारी के तहत बालाघाट में 71.01, मंडला में 68.96 प्रतिशत, शहडोल में 60.40 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत और सबसे कंम सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिन 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चित है, दरअसल मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का सांसद है और यह प्रदेश की इकलौती सीट है जहां कांग्रेस का प्रतिनिधित्व रहा है। तो वही इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने के लिए पूरी ताकत लगाई है। अब मतदाताओं ने अपने वोट डालकर नए नेता का चुनाव ईव्हीएम में कैद कर दिए है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment