भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में रीवा नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर श्रीमती रितु उपाध्याय की पदस्थापना की गई है और रीवा शहर की कमान अब रितु उपाध्याय के हाथ होगी। वे अभी सहायक सेनानी दसवीं वाहिनी बिस्मिल सागर में पदस्थ है और उनका तबादला रीवा सीएसपी के लिए किया गया है, जबकि रीवा सीएसपी की कमान संभाल रहे नवीन तिवारी का तबादला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीओपी के पद पर किया गया है। बता दे की नवीन तिवारी की पदस्थापना रीवा के अजाक थाना में डीएसपी के पद पर थी और वे सीएसपी रीवा की जिम्मेदारी संभाल रहे थें। इसी तरह गृह विभाग ने श्रीमती नेहा पच्चीसिया को एसडीओपी नैनपुर जिला मंडला पदस्थ किया है तो वहीं पीयूष कुमार मिश्रा को एसडीओपी जिला मंडला तथा मोहम्मद इसरार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर पदस्थ किया है। मोहम्मद इसरार मंसूरी अभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर पदस्थ थें।