---Advertisement---

अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर सन्यासी बनेगा एक कपल, चल पड़ा वैराग्य की राह पर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

गुजरात। देश के गुजरात राज्य में रहने वाला एक कपल का निर्णय हर किसी को चौंकाने वाला है। ऐसो आराम की जिंदगी छोड़कर यह कपल संघर्ष की राह पर चलने का निणर्य लिया है। जहां उसे पैदल चलने के साथ ही पेट भरने के लिए लोगों से मांगने भी पड़ेंगे। खास बात यह है कि वह अपनी खुद की 200 करोड़ की संपत्ति को दान करके संघर्ष की राह पर चलते हुए सन्यासी का वेश धारण करने जा रहा है।

कंस्ट्रक्शन कारोबारी है सन्यासी

जानकारी के तहत गुजरात के सावरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रहने वाले भावेश भाई भंडारी खुद कंस्ट्रक्शन कारोबारी है। अहमदाबाद समेत गुजरात के कई शहरों में उनका कारोबार फैला हुआ है। वे और उनकी पत्नी लग्जरी जीवन जी रहे थे, लेकिन अब सन्यासी बनकर भगवान की भक्ति में लीन होने का फैसला कर लिए हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूरी संपत्ति दान कर दिए और जैन सन्यासी बनने की घोषणा किए है। बताते हैं कि भावेश का परिवार शुरू से ही धार्मिक रहा है पहले उनके बच्चे सन्यासी का रूप धारण किया और अब पति-पत्नी भी अपनी करोड़ की संपत्ति दान करके वैराग्य की राह पर चल पड़े हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment