---Advertisement---

सीएम योगी पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लगाए गंभीर आरोप

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है।

चंद्रशेखर ने कहा कि चुनावी रैलियों में “बटेंगे तो कटेंगे” का नारा देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामाजिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक मंच पर समाज को ‘हरिजन’ और ‘गैर हरिजन’ में बांट रहे हैं। उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या इस शब्द का प्रयोग तथाकथित हिंदू एकता को खतरे में नहीं डालता?

सांसद ने उल्लेख किया कि 1982 में केंद्र सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए ‘हरिजन’ शब्द का प्रयोग न करने की सलाह दी थी। 2010 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए, और अदालत ने भी इसे अपमानजनक मानते हुए प्रतिबंधित किया था।

चंद्रशेखर ने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन निर्णयों की जानकारी नहीं है, या वे जानबूझकर इस शब्द का प्रयोग कर अनुसूचित वर्ग का अपमान कर रहे हैं? उन्होंने इस शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ बाबा साहेब अंबेडकर के विरोध का भी जिक्र किया और कहा कि इस शब्द का उपयोग आज भी अपमानजनक और विवादास्पद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x