लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे हुआ है। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास उस समय हुई जब एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे, ये लोग औराई के तिवरी गांव से वाराणसी की ओर जा रहे थे। हादसे में मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रक ने भदोही से बनारस की ओर जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीएम योगी ने जताया दुःख
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।