लखनऊ। योगी सरकार अब युवाओं को रोजगार देने के अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अगले 6 महीने के अंदर राज्य के करीब 40 हजार पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये भर्तियां यूपीएसएसएससी के माध्यम से की जाएंगी.।
आपको बता दें कि योगी ने इस बात का ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चयन आयोग का गठन हो चुका है। इसके माध्यम से जल्द ही हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने इस बात को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘अगले 6 महीने के अंदर 40,000 ऐसी भर्तियां हैं, जो UPSSSC के माध्यम से करने जा रहे हैं.।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 50 लाख आवेदन दिए गए थे। 38 लाख परिक्षरिथियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा अगस्त में दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसमें यूपी के अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ख़बरें हैं कि इस परीक्षा के नतीजे दिसंबर तक आ सकते हैं।