---Advertisement---

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले राहुल गांधी-वर्दी पर लगी खून की छींटें, साफ़ होनी चाहिए,

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लूट के आरोपी के एनकाउंटर में सियासत तेज हो गई है। हाल ही में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाये थे। अब कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने घटना को लेकर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बीजेपी कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रही है

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने लिखा, भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है। सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?

STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है। UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों? कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों। उत्तर प्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउण्टर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। वर्दी पर लगी खून की छींटें साफ होनी चाहिए।

आपको बता दें कि एक लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गुरुवार को ढेर कर दिया था आरोपी का नाम मंगेश यादव था जो सर्राफा व्यापारी के यहां 2 करोड़ की लूट में शामिल था

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x