लखनऊ। सुल्तानपुर के एक ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट के बाद एनकाउंटर में मारे गए बदमाश को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में जाति देखकर एनकाउंटर हो रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि सुल्तानपुर में डकैती के आरोपियों के पैर पर पुलिस ने गोली मारी लेकिन फरार मंगेश यादव की जान ले ली गई। अखिलेश यादव द्वारा लगाये गए इल्जामों पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए जातियों को बांटने में लगी हैं।
क्या है घटना?
आपको बता दें कि गत 28 अगस्त को सुल्तानपुर के एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने धावा बोल दिया और एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने शोरूम से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी लूट ली गई। यह पूरी वारदात भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान हुई गोलीबारी में बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
वहीं एक आरोपी मंगेश यादव फरार था। पुलिस ने मंगेश पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया। बीती रात मंगेश की सूचना मिली। जिसके बाद यूपी पुलिस और STF की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंद की। मंगेश ने भागने के लिए पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मंगेश घायल हो गया। जब उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, उस दौरान उसकी मौत हो गई।