लखनऊ। अपराधियों के खिलाफ हो रहे बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव में जुबानी जंग जारी है। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा है कि जब सपा सरकार आयेगी तब यह बुलडोज़र गोरखपुर जाएगा। इसपर योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद एक बार फिर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है।
दरअसल, जब अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर गोरखपुर ले जाने की बात कही थी तब सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं “फिट” हो सकते। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। इस बयान के बाद अखिलेश यादव का फिर बयान आया है।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘किसी को बोलने से पहले कि समाजवादियों के डीएनए में क्या है, कम से कम डीएनए का फूलफॉर्म तो बता दें। जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता है। जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे तो क्या नक्शा मांगते थे।
सपा प्रमुख ने कहा, अगर नक्शे को बात को जाए तो क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है। अगर है तो कब हुआ, कागज दिखाएं। अगर ऐसा नहीं है तो आप जानबूझकर अंकार में बुलडोजर चलवाते हैं।