लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ‘रोड टू स्कूल’ पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये इस प्रोजेक्ट के पहले और शुरूआती चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट) को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के लिए सीएम योगी ने निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यक्ति को शिक्षा ही आत्मनिर्भर बनाती है। अगर व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो समाज और राष्ट्र भी आत्मनिर्भर होगा। अगर सही शिक्षा मिले तो दुनिया की कोई ताकत हमारे देश को सबसे बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती।
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पहले से मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किये। वहां मुलाक़ात लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने अफसरों से भी मुलाकात कर उन्हें निर्देश दिया कि वह भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वहीं यह भी निर्देश दिए की लोगों की समस्याएं अच्छे से सुनी जाए और उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जायेग।