लखनऊ। सन 1995 में बने वक्फ बोर्ड कानून को संशोधित कर सरकार उसके कार्यों को नियंत्रित करना चाहती है इसलिए वह संसद में एक विधेयक लाना चाहती है। इस विधेयक को लेकर अभी से महाभारत शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों ने अपने विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ छिनना आता है, वह मुस्लिम भाइयों से उनका हक़ छिनना चाहती है। वह उनसे स्वतंत्रता का अधिकार, धर्म पालन का अधिकार,अपनी कार्य प्रणाली को बनाए रखने का अधिकार जो मिले हैं सब कुछ छीन लेना चाहती है।
अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तब उन्होंने यह बातें की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने गरीब मजदूर आर वर्ग के लोगों एक समान लाने के लिए आंदोलन किया। उन्होंने पूरा जीवन समाजवादियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। उनके ही वजह से आज समाजवाद जिंदा है।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या गैंगरेप के बारे में कहा कि वहां की सच्चाई तो सबको पता है। उपचुनाव के पहले से ही बीजेपी साजिशें कर रही है। उसकी सोच मुसलमान के प्रति उनकी सोच अलोकतांत्रिक है।