लखनऊ। यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। देर रात सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के पांच अफसरों का तबादला कर दिया। वहीं प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारी रातों रात बदल दिए गए हैं।
इनमें डीएसपी बस्ती कुंवर प्रभात सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी बनाया गया है। उनकी जगह सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी बस्ती का डीएसपी पद दिया गया है। जबकि डीएसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर प्रयागराज भेज दिया गया है।
एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नगर मुरादाबाद का पद दिया गया है। इसके अलावा एएसपी नगर मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी पीटीएस मेरठ श्रीपाल यादव को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ, डीएसपी-एएसपी बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी संतकबीरनगर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को एएसपी कन्नौज, एएसपी अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, उन सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ तथा एएसपी एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह डीएसपी गोंडा चंद्रपाल शर्मा को डीएसपी एलआईयू मुरादाबाद तथा डीएसपी भदोही उमेश्वर प्रभात सिंह को डीएसपी गोंडा के पद पर भेजा गया है।