नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पांच कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज मेरठ मंडल के विधायक और मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। मेरठ मंडल के विधायक अफसरों की शिकायत लेकर म्य्ख्यमंत्री से आमने सामने बात करने आए थे।
मुख्यमंत्री से विधायकों ने अधिकारियों को लेकर अपनी शिकायतों बताई। कुछ विधायकों ने चिट्ठियों के माध्यम से भी सीएम को अपनी शिकायत भेजी है। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अधिकारी मनमानी करते हैं मैं इसी संबंध मुख्यमंत्री जी से मिलने आई हूँ।
अफसरों की मनमानी से तंग अधिकतर विधायकों और मंत्रियों ने सीधे तौर पर अफसरों की शिकायत की है। वहीं इसके साथ ही सहयोगी दलों के नेता भी अफसरशाही के खिलाफ होकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे।
जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनकी बातें सुनने के बात मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जनता से संवाद बनाए रखें। उन्होंने विधायक और सांसदों से कहा कि अगर वो पक्के सबूतों के साथ किसी अधिकारी की शिकायत लेकर आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरुर करनी पड़ेगी।