लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि केशव प्रसाद मौर्या और बीजेपी संगठन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन केशवा प्रसाद मौर्य राजधानी दिल्ली में मौजूद रहते हैं। और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की अटकलें कलह को और हवा देती हैं। इसी बीच यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर और केशवा प्रसाद मौर्य की मुलकात पर विपक्ष को तंज कसने का मौका मिल गया है।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इस मुलाकात को लेकर बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि अब योगी आदित्यनाथ से टक्कर लेने के लिए केशव प्रसाद मौर्य तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं कि वो बीजेपी छोड़ते हैं या सीएम योगी हटाए जाते हैं।
सपा नेता आईपी सिंह ने इससे पहले दावा किया था कि बीजेपी में मालदार विभाग के लिए मारामारी मची है। इसलिए ओम प्रकाश राजभर और केशव प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज हैं। हालांकि राजभर ने अमित शाह की पैरवी कर पंचायती राज पर कब्ज़ा कर लिया लेकिन केशव प्रसाद मौर्या को दोबारा PWD चाहिए जिसे CM दे नहीं रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर यूपी को लूटा जा रहा है।