लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं ।
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 3 बजे की है जब एक तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक सड़क के किनारे मौजूद झोपड़ी के पास पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की जान चली गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मरने वालों की पहचान उमेश (उम्र – 35 साल) नीलम देवी (उम्र – 32 साल) उनके 2 बच्चे गोलू (उम्र – 4 साल) और 13 साल के रूप में हुई है। हालांकि इस हादसे में 7 साल की एक बच्ची की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस ट्रक के चालक समेत 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।