लखनऊ। सावन के महीने में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। सहारनपुर पुलिस ने वहां से जाने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायर्वजन प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस यह रूट डायर्वजन दो चरणों में लागू करेगी। 21 जुलाई की रात से प्रथम चरण की शुरुआत होगी इसके तहत भारी वाहनों को कांवड़ मार्ग की तरफ से जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। जबकि 29 जुलाई से दूसरा चरण के दौरान हल्के वाहनों को भी कांवड़ मार्ग पर जाने से रोका जाएगा। यह रूट डायर्वजन का प्लान पूरे वेस्ट यूपी में एक साथ लागू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पहले चरण में सभी भारी एवं मध्यम वाहनों को बाईपास से चुन्हेटी कट से प्रवेश करते हुए हसनपुर चौक, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक, लिंक रोड होते हुए भेजा जाएगा। अगर किसी को ट्रांसपोर्ट नगर जाना है तो आंबेडकर चौक, लिंक रोड, भारत माता चौक होते हुए माहीपुरा चौक से जाना पड़ेगा। जबकि अगर आप हल्के वाहन से हैं तो आप कांवड़ मार्ग के दूसरी तरफ से आ जा सकते हैं।
दूसरे चरण में सभी भारी एवं मध्यम वाहन शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। खाद्य पदार्थ वाले वाहन सरसावा बाईपास, बैंगनी फाटक, चिलकाना होते हुए आ जा सकते हैं। 29 जुलाई से चार अगस्त तक आंबेडकर चौक से कांवड़ मार्ग को क्रास कर सकेंगे।